कोरोना पर अच्छी खबर: 26 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा, नए मामलों में बड़ी गिरावट
सोमवार को 75 हजार 675 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी तक 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गया है।;
लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बीते दिनों में गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में 61 हजार 267 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, तो वहीं सोमवार को 884 मरीजों की मौत भी हो गई। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से 1 हजार से कम लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1 लाख 3 हजार 569 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सोमवार को 75 हजार 675 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी तक 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गया है। 10.17 लाख से घटकर यह 9.19 लाख पहुंच चुका है। देश में अभी 9 लाख 19 हजार 23 मरीज (एक्टिव केस) ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक महीने में यानी 4 सितंबर से 4 अक्टूबर तक देश में 28.77 लाख से ज्यादा नए केस बढ़े, जबकि 27.91 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए, तो वहीं इस दौरान 37 हजार 687 मरीजों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें...धरती के लिए खतरा: तेजी से पृथ्वी की तरफ आ रहा बड़ा एस्टेराइड, अलर्ट जारी
कोरोना से सबके अधिक प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
-महाराष्ट्र में सोमवार को 10 हजार 244 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जबकि 12 हजार 982 मरीज स्वस्थ हो गए। अब तक 14 लाख 53 हजार 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 52 हजार 277 मरीजों का अभी इलाज किया जा है, जबकि 11 लाख 62 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें...योगी सरकार का बड़ा ऐलान, मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी पर किया ईनाम घोषित
कोरोना से सबके अधिक प्रभा
-दिल्ली में अब तक कुल 2,92,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,63,938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को संक्रमण से 32 मरीजों की जान चली गई, जबकि 1947 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 5542 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्य में 23080 एक्टिव केस हैं।
-उत्तर प्रदेश में सोमवार को 2,971 नए मामले सामने आए, तो वहीं 4,269 लोग ठीक हो गए। अब तक प्रदेश में 4 लाख 17 हजार 437 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अभी 45 हजार 24 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 3 लाख 66 हजार 321 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक कोरोमा संक्रमण 6,092 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें...चीन ने लगाए तंबू: पीछे हटने के लिए रखी ये शर्त, भारत ने जारी किया अलर्ट
कोरोना से सबके अधिक प्रभा
ICMR के मुताबिक, 5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 10,89,403 सैंपल की टेस्टिंग सोमवार को की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात प्रतिशत है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।