यहां तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 222 पुलिसकर्मी आए चपेट में

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के बाद  महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आये हैं। जबकि कोरोना से 24 घंटों में 3 पुलिसकर्मियों के मरने की खबर है।;

Update:2020-07-10 18:03 IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आये हैं। जबकि कोरोना से 24 घंटों में 3 पुलिसकर्मियों के मरने की खबर है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 222 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए।

ये आंकड़ा बीते 48 घंटे का है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 5935 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

अब तक कुल 74 पुलिसवालों की कोरोना से मरने की जानकारी सामने आई है। वहीं राज्य में अब तक 4715 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को लेकर जो बातें कही गई है।

उसके मुताबिक 4,067 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया, अब राज्य में ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,27,259 हो गया है।

यहां से 270 कोरोना मरीज फरार, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

WHO ने जारी की नई गॉइड लाइन

विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के हवा से फैलने की बात स्वीकार करने के बाद इसकी रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

इसमें कुछ ऐसी खास बातें भी बताई गई हैं जिनके बारे में लोगों को जानना बेहद ही जरूरी जिससे कि हवा के जरिए फैलने वाले कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन में इस बात का शक जताई है कि कुछ विशेष स्थानों पर कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए फैल सकता है।

इसमें भीड़ वाली जगह में एरोसोल ट्रांसमिशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट और फिटनेस क्लासेस में भी हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने की बात कही गई है।

खतरे में आपके करीबी: कोरोना संक्रमित होने की ज्यादा संभावना इनमें, जानें कैसे

भीड़-भाड़ में जाने से बचे

इस बात की भी आशंका जताई गई है कि किसी बंद जगह पर लंबे समय तक संक्रमित व्यक्ति के रहने के कारण भी कोरोना वायरस का संक्रमण उस जगह पर हवा के जरिए फैल सकता है।

इसलिए लोगों को सबसे पहले इस बात के लिए जरूर सतर्क हो जाना चाहिए कि वह ऐसी जगह पर जाने से बचें जहां पर भीड़-भाड़ हो।

हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में यह बताया है कि वह अभी भी दुनिया के अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है कि हवा के जरिए कोरोना वायरस अन्य किन जगहों पर और किस प्रकार से फैल सकता है।

कोरोना: दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम- स्वास्थ्य मंत्रालय

Tags:    

Similar News