Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या दोगुनी हुई
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में पिछले दो दिनों में 16 मौतें दर्ज की गई हैं। 9.42 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ गुरुवार को 1,964 ताजा मामले दर्ज किए गए।
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस की नई लहर फैल रही है। पिछले 15 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में लगभग दो गुना वृद्धि हुई है। बुखार, गले में खराश, खांसी और नाक बहने से संबंधित लक्षणों वाले बड़ी संख्या में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी मरीज ऐसे हैं जिनको कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ लग चुकी है। दिल्ली में पिछले दो दिनों में 16 मौतें दर्ज की गई हैं। 9.42 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ गुरुवार को 1,964 ताजा मामले दर्ज किए गए।
पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 15,754 नए संक्रमण रिपोर्ट किये गए हैं। इनको लेकर सक्रिय मामले बढ़कर 1,01,830 हो गए हैं। एक दिन में 47 मौतों की रिपोर्ट है।
डॉक्टरों के अनुसार, किसी अन्य बीमारी से पीड़ित और बुजुर्ग नागरिक इस बीमारी के नवीनतम शिकार हुए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कुल 539 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, जिनमें से 170 आईसीयू में, 184 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 17 वेंटिलेटर पर थे।
इस बीच, एक एडवोकेसी प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सर्वेक्षण किए गए प्रत्येक 10 घरों में से आठ में एक या एक से अधिक व्यक्ति ऐसे मिले हैं, जिनको पिछले 30 दिनों में वायरल बुखार के लक्षण रहे हैं। सर्वेक्षण 11,000 से अधिक परिवार शामिल किए गए थे।54 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके परिवार में कम से कम दो सदस्य ऐसे थे, जिन्हें पिछले 30 दिनों में बुखार, नाक बहना, खांसी, सिरदर्द और शरीर में दर्द जैसे वायरल बुखार के एक या अधिक लक्षण थे। दिन। ज्यादातर मामलों में, लोग कोरोना जांचने के लिए होम किट का विकल्प चुन रहे हैं। 23 प्रतिशत घरों में परिवार के चार या अधिक सदस्य फ्लू जैसे लक्षणों से प्रभावित हुए हैं। जबकि, 8 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया कि उनके परिवार के कम से कम एक सदस्य में फ्लू जैसे लक्षण थे। केवल 15 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके घरों में कोई भी सदस्य प्रभावित नहीं हुआ है।
दुनिया में मामले घटे
विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर दर्ज किए गए नए कोरोनोवायरस मामलों में लगभग एक चौथाई की गिरावट आई, जबकि मौतें 6 फीसदी गिर गईं हैं। लेकिन एशिया के कुछ हिस्सों में अब भी संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है।
डब्लूएचओ के अनुसार, पिछले सप्ताह कोरोना के 5.4 मिलियन नए मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह से 24 फीसदी कम हैं। अफ्रीका और यूरोप में कोरोना मामलों में लगभग 40 फीसदी की कमी आई है। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि हर हफ्ते साझा किए जाने वाले वायरस अनुक्रमों की संख्या 90 फीसदी कम हो गई है, जिससे वैज्ञानिकों के लिए निगरानी करना बेहद मुश्किल हो गया है। इसका मतलब ये है कि वायरस के म्यूटेशनों की निगरानी अब नजिन के बराबर हो रही है। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग में भी कमी हुई है।