देश में कोरोना का कहर: अब तक 58390 लोगों की मौत, इस राज्य को मिली राहत
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 848 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 848 लोगों की मौत हुई है। इस नए आंकड़े के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 67 हजार 323 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अभी कोरोना के 7 लाख 4 हजार 348 एक्टिव मरीज हैं तो वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 58 हजार 390 मरीजों की मौत हो चुकी है। तो वहीं राहत की बात ये है कि अब तक 24 लाख 4 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित कोई राज्य है तो वह महाराष्ट्र है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 11,015 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड-19 से 212 और लोगों की जान गई है। इसके बाद महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें...यूएन में पाकिस्तान ने बोला सफेद झूठ, भारत ने ऐसे किया बेनकाब
गुजरात में अब तक 2910 लोगों की मौत
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 1,067 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,846 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 2,910 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। सोमवार को 1,021 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक राज्य में 70,250 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें...मौत की बारिश! कई लोगों को बहा ले गया पानी का सैलाब, तबाही से कोहराम
UP को थोड़ी राहत
उत्तर प्रदेश को बीते 24 घंटे में थोड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4677 नए मामले सामने हैं। बीते 2-3 दिनों से रोज 5000 से ऊपर कोरोना के केस मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब प्रदेश कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 72.82 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें...कोरोना का दोबारा अटैक: संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं, WHO ने दी ये चेतावनी
सोमवार को कुल 4494 मरीज ठीक हो गए। इस तरह अब तक 1,40,107 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी ऐक्टिव केस 49,288 हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 63 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2987 तक पहुंच गया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।