Coronavirus Update: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, साल में पहली बार एक दिन में हुईं इतनी मौतें

Coronavirus Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,193 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,556 हो गई है।

Update: 2023-04-22 12:35 GMT
कोरोना वायरस अपडेट (न्यूजट्रैक)

Coronavirus Update: कोरोना वायरस दिन पर दिन खतरनाक होता जा रहा है, प्रत्येक दिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। यदि उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस फैल चुका हैं। दो दिन पहले यूपी का महोबा जनपद अभी तक कोरोना वायरस से मुक्त चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को यहां भी एक संक्रमित मरीज मिला है। यूपी में 14 महीनों के बाद एक दिन में पहली बार 991 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 124, राजधानी लखनऊ में 107, पीलीभीत में 60, मेरठ में 58, गोरखपुर में 33 तो वहीं गोरखपुर में 32 संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 772 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटो में 12,193 नए केस सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,193 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,556 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 42 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 हजार 765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है।

7500 केस केवल पांच राज्यों से आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साल 2023 में सबसे ज्यादा केस 19 अप्रैल को 12 हजार 591 आए थे। बीते तीन दिनों से संक्रमण के मामलों मे कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज फिर बढ़ोत्तर हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के आए मामलों में से 7500 संक्रमण के मामले केवल पांच राज्यों से ही आए हैं, इनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

Tags:    

Similar News