भारत में क्या है कोरोना वैक्सीन का हाल? कल तीन शहरों में जाकर खुद देखेंगे PM मोदी
सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साथ साझेदारी की है। इनमें कोविशील्ड के टीके का परीक्षण चल रहा है।;
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरकर पूरी दुनिया के सामने आया है। चीन, जापान, रूस और अमेरिका की तरह ही भारत में भी कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का काम जोर-शोरों के साथ किया जा रहा है। तमाम देशों में कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण जारी है।
जबकि भारत में कोरोना के टीके का परीक्षण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इसी कड़ी में 28 नवम्बर को दोपहर के 12:30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे और वहां पर करीब एक घंटे तक रहेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर तमाम जानकारियां लेंगे। इंस्टीट्यूट में एक घंटे रहने के बाद प्रधानमंत्री फिर से हेलीकॉप्टर से पुणे एयरपोर्ट आएंगे और फिर हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
विभागीय आयुक्त, पुणे सौरभ राव ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी की टीम पुणे पहुंच गई है और सुरक्षा तैयारियों में जुट गई है। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आतंकियों से दहली घाटी: सीमा पर जारी भयानक गोलाबारी, शहीद हुए देश के बेटे
कल तीन शहरों में जाकर कोरोना की वैक्सीन का हाल जानेंगे पीएम मोदी
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, “कल पीएम मोदी वैक्सीन के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए 3 शहर की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में Zydus Biotech Park, हैदराबाद में Bharat Biotech और पुणे में Serum Institute of India का दौरा करेंगे।
भारत को बस अब मिलने ही वाला है वैक्सीन
भारत को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने वाला है। यहां कोरोना के टीके का परीक्षण आखिरी चरण में है। खुद ये जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग में दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वैक्सीन का काम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अभी डोज की निर्धारित नहीं हुई है और न ही वैक्सीन की कीमत को लेकर कोई जानकारी है।
ऐसे भी बातें सुनने में आ रही हैं कि दुनिया के कई बड़े मुल्कों के राजदूत पुणे में वैक्सीन प्रोग्राम को देखने आ रहे हैं। वे यहां के वैज्ञानिकों से बात भी करेंगे।
किसानों से कांपी पुलिस: अचानक ताबड़तोड़ चलने लगे पत्थर, मच गई अफरा-तफरी
इन कंपनियों के साथ काम कर रहा सीरम
गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साथ साझेदारी की है। इनमें कोविशील्ड के टीके का परीक्षण चल रहा है।
एस्ट्राजेनेका और कोविशील्ड बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के 90 प्रतिशत तक प्रभावी हो सकती है। कंपनी ने यह दावा ब्राजील और ब्रिटेन में हुए परीक्षणों के आधार पर किया है।
लगेगा चंद्र ग्रहण: करीब 4 घंटे तक रहेगा असर, जाने पूरी डीटेल