मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर आरोप, CPWD कर्मचारियों को घर में बंधक बनाया

Update: 2016-09-10 10:44 GMT

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति पर सीपीडब्लूडी के दो कर्मचारियों ने घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया है। ये मामला शनिवार दोपहर का है। ये घटना मंत्री अनुप्रिया पटेल के पंडारा रोड स्थित घर से जुड़ा है। सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया। आरोप है कि अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने घर में चल रहे काम को लेकर कर्मचारियों से बहस की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया।

मंत्री के पति ने किया इनकार

हालांकि अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने इस घटना से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि बंधक बनाए जाने के बाद सीपीडब्लूडी के कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी। फिर उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। वहीं दूसरी तरफ अनुप्रिया पटेल के पति आशीष का कहना था कि वो कमरे में थे जब कहासुनी की आवाज आई। काम में ढिलाई को देखते हुए उन्होंने उन कर्मचारियों से बात की थी।

बिजली-पानी किया था बंद

सीपीडब्लूडी कर्मचारियों का आरोप है कि आशीष ने उन्हें 45 मिनट तक कमरे में बंद रखा। इस दौरान लाइट भी बंद कर दी गई और पानी भी नहीं दिया गया।

Tags:    

Similar News