मां के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में डाला वोट, फैंस ने ली जमकर सेल्फी
जालंधर: टीम इंडिया के स्पिन बॉलर हरभजन सिंह ने जालंधर में पोलिंग बूथ 23 पर मां अवतार कौर के साथ वोट डाला। भज्जी ने वोट डालने के बाद कहा कि पहले दो पार्टियां थीं, लेकिन अब तीन हैं। ऐसे में काफी वोटर्स डाइवर्ट होंगे, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि जो भी जीते वो पंजाब को अपनी पार्टी से पहले रखे। मैं पंजाब में ऐसी सरकार चाहता हूं जो युवाओं को आगे लेकर आए। उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर दे, ताकि वो पंजाब छोड़कर बाहर न जाएं। ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज पंजाब में लगें, ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सके।
घरों से निकलिए और वोट डालिए: भज्जी
हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब में हो रहे चुनाव में सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि वोट हर नागरिक का अधिकार है। डर, लालच और स्वार्थ को पीछे छोड़कर घरों से निकलिए और वोट डालिए, ताकि पंजाब भी बाकी राज्यों की तरह आगे बढ़ सके। एक वोटर होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी को देखकर नहीं, कैंडीडेट को देखकर वोट दें। जो अपने या पार्टी के बारे में नहीं, पंजाब के बारे में सोचे, उसे चुनें।
'अभी कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं कर रहा'
भज्जी ने आगे कहा कि पंजाब की सेवा करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई नेता या सेलिब्रिटी हों। आप किसी भी तरीके से अपने राज्य की सेवा कर सकते हैं। फिलहाल उन्होंने अभी तक नहीं सोचा है कि वो किसी पार्टी को ज्वॉइन करेंगे या फिर किसी पार्टी के जरिए पंजाब की सेवा करेंगे, लेकिन उन्हें आगे जब भी मौका मिलेगा वो हर तरह से पंजाब के लिए काम जरूर करेंगे।
फैंस ने ली जमकल सेल्फी
वहां वोट डालने आए लोगों ने अपने चेहते क्रिकेटर को सामने पाकर सेल्फी लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा। हरभजन सिंह के साथ कई वोटरों और सिक्युरिटी गार्ड्स ने जमकर सेल्फी ली।भज्जी ने भी फैंस का इतना प्यार देखकर किसी को निराश नहीं किया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, भज्जी की फैंस के साथ कुछ फोटोज...