मौलाना की खैर नहीं: चढ़े क्राइम ब्रांच के निशाने पर, पूछे गए 26 सवाल

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात और उसके प्रमुख मौलाना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब मौलाना मोहम्मद साद क्राइम ब्रांच के निशाने पर है।

Update:2020-04-03 15:05 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात और उसके प्रमुख मौलाना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब मौलाना मोहम्मद साद क्राइम ब्रांच के निशाने पर है। क्राइम ब्रांच ने मौलाना को नोटिस भेज कर मरकज से जुड़े 26 सवालों के जवाब मांगे हैं। इस बीच मौलाना मोहम्मद साद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।

मरकज से जुड़ी मांगी हर जानकारी

एक दिन पहले ही मौलाना साद ने ऑडियो जारी कर बताया था कि वह आइसोलेशन में है। क्राइम ब्रांच की ओर से भेजे गए नोटिस में संगठन का पूरा पता और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां, संगठन से जुड़े कर्मचारियों की पूरी डिटेल, जिसमें घर का पता और मोबाइल नंबर भी शामिल हो, मरकज के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की डिटेल मांगी गई है। मौलाना से क्रीम ब्रांच ने पुछा कि मरकज में ये लोग कबसे इकट्ठा हैं।

ये भी पढ़ें- थूकने वालों की खैर नहीं: पहुंची सेना की टीम, नरेला आइसोलेशन सेंटर को घेरा

क्राइम ब्रांच ने मरकज की पिछले 3 साल की इनकम टैक्स की डिटेल, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और एक साल की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल भी मांगी गई है। 1 जनवरी 2019 से अब तक मरकज में हुई सभी धार्मिक आयोजन की जानकारी भी मांगी गई है। इसके साथ ही ये भी पुछा गया है कि क्या मरकज के अंदर सीसीटीवी लगा है।

आयोजन की इजाजत के मांगे दस्तावेज

दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद से पूछा कि धार्मिक आयोजनों में लोगों की भीड़ जुटने से पहले क्या कोई इजाजत कभी पुलिस से या प्रशासन से मांगी गई या कभी मिली तो उसकी जानकारी और दस्तावेज मुहैया कराएं। 12 मार्च के बाद मरकज में आये सभी लोगों की पूरी जानकरी दें, जिसमे विदेशी और भारतीय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर हथियार की तरह काम करता है रेडियो

क्राइम ब्रांच ने पूछा कि 12 मार्च 2020 के बाद मरकज में कौन-कौन आए थे और कितने लोग थे, जो बीमार थे और जिनको हॉस्पिटल ले जाया गया, उनकी पूरी जानकारी दीजिए। मरकज के कोरोना कनेक्शन की पूरी जांच क्राइम ब्रांच ही कर रही है। इस मामले में मौलाना साद समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज है. फिलहाल, मौलाना साद का पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Tags:    

Similar News