काटी दामाद की मूंछ: फिर कर डाला ऐसा हाल, दंग रह गए सभी

हुआ कुछ ऐसा कि दिलीप नाथ का सामाजिक रीति रिवाज से पारसी नाम की लड़की से कुछ समय पहले शादी हुई थी जिसे उसने बाद में छोड़ द‍िया था। कुछ दिन बीतने के बाद एक फिर दिलीप नाथ का प्यार जागा। इस पर वह पारसी को अपने घर लेकर आया और 8 मार्च को पारसी को अपने यहां रख ल‍िया।;

Update:2020-03-18 19:15 IST

नई दिल्ली: एक ऐसी घटना जिसको सुनकर आपको हैरानी होगी। आमतौर पर दामाद को पूजा जाता है। लेकिन यहां मामला कुछ दूसरा है। जिसमें एक युवक का अपहरण करने के बाद उसे जूतों की माला पहनाई गई। फ‍िर आधी मूंछ और बीच में से बाल काट द‍िए गए। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीड‍ियो भी वायरल हो गया।

आमेट थाना के अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि 14 मार्च को दिलीप नाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा अपहरण कर लिया गया।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर ल‍िया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना राजस्थान में राजसमंद जिले के आमेट थाना की है।

दिलीप नाथ की पहले हो चुकी थी शादी

हुआ कुछ ऐसा कि दिलीप नाथ का सामाजिक रीति रिवाज से पारसी नाम की लड़की से कुछ समय पहले शादी हुई थी जिसे उसने बाद में छोड़ द‍िया था। कुछ दिन बीतने के बाद एक फिर दिलीप नाथ का प्यार जागा। इस पर वह पारसी को अपने घर लेकर आया और 8 मार्च को पारसी को अपने यहां रख ल‍िया।

ये भी देखें: इस बीजेपी नेता ने पिलाया गोमूत्र, बीमार पड़ा पुलिस वाला, अब पहुंचे जेल

तीन आरोपियों हुए गिरफ्तार

इसकी जानकारी पारसी के घर परिवार के सदस्यों को पता लगा और वे वहां पहुंचे। उसके बाद दिलीप नाथ के सिर का मुंडन करने और एक मूंछ काटने और गले में जूते की माला पहनाने का वीडियो सामने आया।

इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दिलीप नाथ की रिपोर्ट दर्ज का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें प्रभुनाथ, देवनाथ और भीखनाथ शामिल हैं। वहीं, चार आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि पारसी का ससुराल पाली में है। उसको 15 दिन पहले दिलीप नाथ भगाकर लेकर आया था।

ये भी देखें: नंबर बढ़ाने का गोरखधंधा: यहां से संचालित होता था पूरा गिरोह, हुआ पर्दाफाश

Tags:    

Similar News