भीषण सड़क हादसा: भयंकर टक्कर में उड़े चीथड़े, मौके पर कई लोगों की मौत
देहरादून में हाई-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा डोईवाला मणि माई मंदिर हाई-वे पर हुआ है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा गुरुवार देर रात दो बजे के आस-पास हुआ है।;
उत्तराखंड। देहरादून में हाई-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा डोईवाला मणि माई मंदिर हाई-वे पर हुआ है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा गुरुवार देर रात दो बजे के आस-पास हुआ है। स्थानीयों द्वारा बताया गया कि देर रात हाईवे पर एक तेल के टैंकर ने टेंपो ट्रैवलर को भीषण टक्कर मार दी। जिससे टेंपो ट्रैवलर पेड़ पर जाकर टकरा गया।
ये भी पढ़ें... भूकंप से कांपा हरियाणा: तबाही का संकेत दे गया ये जोरदार झटका, खौफ में आए लोग
भीषण हादसे में टेंपो ट्रैवलर का हाल
देहरादून में हुए इस भीषण हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना-स्थल पर देर रात सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, और वाहन में फंसे शवों और घायलों को निकाला।
इस भयानक हादसे के बाद तेल टैंकर चालक फरार हो गया। सूचना पर नगर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य किया।
बता दें, भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून के पास पेड़ से टक्करा कर डंपर यूके04सीए4241 सड़क के नीचे पलट गया। हुए इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर गौलापार निवासी राहुल नौल का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...शुरू युद्ध की तैयारी: आसमान में भारत की दहाड़ से कांपे दुश्मन, लड़ाकू विमान तैनात
हादसे का शिकार हुए का नाम पता - मृतक
1. शाकिब पुत्र सरफराज निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर
2.साबिर पुत्र अज्ञात निवासी लाडपुर, नजीबाबाद, उम्र 25 वर्ष
3.मोहम्मद खालिद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी खेड़ा, थाना नटहोर, जनपद बिजनौर, उम्र 29 वर्ष
4. इंतजार पुत्र अज्ञात निवासी ब्राह्मण वाला, नाले के पास, देहरादून, उम्र 40 वर्ष
हादसे में घायल हुए का नाम पता -
1. दिलबाज पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर
2. शाजिद पुत्र अकबर निवासी उपरोक्त
ये भी पढ़ें...कांप उठा यूपी-बिहार: आकाश से बरसी आफत, 116 लोगों ने गंवाई जान
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।