ताजपोशी के बाद केजरीवाल ने PM मोदी से मांगा आशीर्वाद, कहा-मैं सबका CM
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गये हैं। रामलीला मैदान में उनके साथ उनके मंत्री भी मौजूद रहे।;
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गये हैं। राम लीला मैदान में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही केजरीवाल कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली। बता दें कि इस मौके पर 'दिल्ली के निर्माता' के तौर पर मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोग शामिल हुए।
शपथ के बाद सीएम केजरीवाल का पहला संबोधन:
दिल्ली के सीएम बनते ही अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला संबोधन दिया। भारत माता की जय के साथ उन्हें दिल्ली वासियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ये मेरी जीत नहीं दिल्ली वालों की जीत है।
दिल्लीवासियों से कहा कि गाँव फोन कर के बोलो कि बेटा मुख्यमंत्री बन गया।
भाजपा-कांग्रेस और दलों का भी सीएम हूँ मैं। उन क्षेत्रों में भी काम किया जो भाजपा के हैं।
विपक्षी दलों ने मुझे गाली दी, लेकिन मैंने सबको माफ़ कर दिया है।
पीएम मोदी को मैंने आमंत्रित किया, वो आ नहीं पाए लेकिन मैं इस मंच से उनसे अनुरोध करता हूँ कि दिल्ली के विकास के लिए मिल कर काम करें।
दिल्ली के लिए अभी बहुत कुछ करना है।
'जब भारत माँ का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पायेगा, तो भारत का तिरंगा आसमान में लहरायेंगा'
Live Update:
12.15 PM: अरविंद केजरीवाल ने ली तीसरी बार सीएम पद की शपथ
सीएम केजरीवाल के बाद उनके मंत्रियों ने ली शपथ
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शपथ ली है। इसके अलावा सतेंद्र जैन ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है।
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारियों की शाह से मुलाकात आज: प्रतिनिधिमंडल में ये है शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल भी पहुंच। आप के अन्य नेता भी मंच के पास मौजूद रहे।
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रामलीला मैदान पहुंची।
आप नेता मनीष सिसोदिया शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंच चुके
आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन AAP के कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'बेबी मफलरमैन' अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया है।
ये हैं ख़ास मेहमान:
सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोग शामिल होंगे। इन लोगों को ‘ दिल्ली के निर्माता’ नाम दिया गया है। इन्होने पिछले पांच सालों में शहर के विकास में योगदान दिया है। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए इन लोगों में शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट और अग्निशमन दल के परिवार शामिल हैं।