Delhi Election 2025 : दिल्ली में BJP 26 साल का सूखा खत्म करने की तैयारी में, PM मोदी संभालेंगे कमान, 28 को होगी पहली रैली
Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी हलचल काफी तेज हो गई है।
Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। दिल्ली चुनाव में तीन प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच घमासान तेज होता दिख रहा है। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अभी तक अपनी एक भी सूची जारी नहीं की है मगर पार्टी में विभिन्न स्तरों पर रणनीति बनाने का काम तेज हो गया है।
भाजपा की ओर से इस बार 26 साल का सूखा खत्म करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर इस बार दिल्ली चुनाव का रुख भाजपा के पक्ष में मोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। दिल्ली में भाजपा के अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर को एक बड़ी रैली के साथ करेंगे। पीएम मोदी की इस रैली के साथ भाजपा आक्रामक चुनाव अभियान का शुरुआत करेगी।
भाजपा,आप और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की जंग
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान आप ने भाजपा को करारा झटका दिया था मगर भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी से हिसाब बराबर करने की कोशिश में जुटी हुई है। दिल्ली में चुनावी तैयारी के मामले में आप भाजपा से आगे दिख रही है क्योंकि पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दूसरी ओर भाजपा में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी की ओर से पहली सूची जारी की जा सकती है।
आप नेताओं को घेरने के लिए भाजपा इस बार अपने बड़े चेहरों को भी चुनावी अखाड़े में उतारने की कोशिश में जुटी हुई है। दूसरी ओर आप से गठबंधन न होने के बाद कांग्रेस भी इस बार दिल्ली में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा और महाराष्ट्र की हार के बाद पार्टी इस बार दिल्ली में अपनी ताकत दिखाकर विपक्ष में अपने रुतबे को बरकरार रखना चाहती है।
पीएम मोदी 28 को करेंगे बड़ी रैली
दिल्ली में भाजपा 1998 से ही सत्ता से बाहर है। पहले 15 वर्षों तक दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार रही और उसके बाद पिछले 10-11 वर्षों से आप ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर रखा है। ऐसे में भाजपा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अपनी ताकत दिखाएगी। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली करने वाले हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर को मेट्रो के फेज 4 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी न्यू अशोकनगर तक नमो भारत की सेवा की भी शुरुआत कर सकते हैं। भाजपा की ओर से इस रैली की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं और इस दिन प्रधानमंत्री बीजेपी के दंगल में जोरदार तरीके से उतरने का ऐलान कर देंगे।
भाजपा की ओर से बड़ा ऐलान कर सकते हैं प्रधानमंत्री
इस रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी की 3 जनवरी को एक और रैली आयोजित करने की तैयारी है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो चरणों का उद्घाटन करने वाले हैं और इसके बाद वे रैली के दौरान बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी की ओर से बुजुर्गों और महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान और संजीवनी योजना को जवाब देने की तैयारी है। इसीलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी भाजपा की ओर से भी किसी बड़ी योजना का ऐलान करके महिलाओं और बुजुर्गों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।
जनवरी के पहले हफ्ते में होगी चुनाव की घोषणा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से चार या पांच जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने की संभावना है। चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को दिल्ली में अंतिम मतदाता सूची जारी करने का ऐलान कर रखा है। आमतौर पर चुनाव की घोषणा के बाद ही आयोग की ओर से अंतिम मतदाता सूची जारी की जाती है।
ऐसे में जनवरी के पहले हफ्ते के बाद दिल्ली में सियासी घमासान और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में कांग्रेस की ओर से भी पूरी ताकत लगाने की कोशिश की जा रही है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होने की संभावना जताई जा रही है।