Delhi Election 2025 : बीजेपी नेता पर पैसे बांटने का आरोप, सीएम आतिशी बोलीं - गिरफ्तार किया जाए
Delhi Election 2025 : मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों को पैसे बांटे जा रहे हैं।
Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों को पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने एक फोटो जारी करते हुए दावा किया कि प्रवेश वर्मा को पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ा भी गया है।
मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अपने सरकारी आवास पर महिलाओं को 1100 रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्तियों से महिलाओं को बुलाया गया था, उनके मतदाता पहचान पत्र को चेक किया गया और उसके बाद एक फॉर्म भरवाया गया है। इसके साथ ही हर महिला को एक लिफाफा दिया गया है, जिसमें 1100 रुपए थे।
प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग
उन्होंने प्रवेश वर्मा के घर पर दिल्ली पुलिस, ईडी और सीबीआई से छापा मारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर करोड़ों रुपए का कैश है, यदि अभी छापेमारी होती है, तो पूरी सच्चाई देश के सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है।
प्रवेश वर्मा ने आरोपों का दिया जवाब
वहीं, आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था है, जिसकी स्थापना उनके पिता ने 25 साल पहले की थी। उन्होंने कहा कि गुजरात में भूकंप के बाद हमने वहां दो गांवों को निर्माण किया था, जहां करीब 2000 घर बनवाए थे। ओडिशा में भी मेरे पिता ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को भी दिल्ली बुलाया गया था, उन्हें एक-एक लाख रुपए की मदद की गई थी। हम अपनी संस्था के माध्यम से समय समय पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं।