Delhi Fire: 32 घंटे से जल रहा चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस मार्केट, आग पर नहीं पाया जा सका काबू
Delhi Fire: आग की वजह से इमारत का कुछ हिस्सा भी टूटकर गिर गया। दमकल विभाग की 40 गाडियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली।
Delhi Fire: पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित भगीरथ पैलेस मार्केट में गुरूवार रात को लगी आज भीषण रूप अख्तियार कर चुकी है। 32 घंटे से ज्यादा समय हो गए, लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी भयानक है कि 150 से अधिक दुकानों को जलाकर खाक कर चुकी है। आग की वजह से इमारत का कुछ हिस्सा भी टूटकर गिर गया। दमकल विभाग की 40 गाडियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली।
आग के कारण तीन इमारतें ढ़हीं
आग के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर स्थित 5 बड़ी इमारतों में से तीन ढ़ह गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगभग एक दर्जन से अधिक छोटी – बड़ी इमारतों में फैली हुई है। एक इमारत में तीस से अधिक दुकान और गोदाम थे। यहां मौजूद इमारत काफी पुराने हैं, इसलिए आग लगने के बाद इनके हिस्से टूटकर गिरने लगे। जिसके वजह से दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे और बाहर से ही आग पर को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल की ओर जाने वाला रास्ता बेहद संकरा था, जिसकी वजह से दमकल विभाग की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाईं। चांदनी चौक की सुंदरता के लिए लगाए गए पत्थरों को तोड़कर गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया।
आग पर काबू पाने में लगेगा समय
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में दो दिन लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग को नियंत्रित कर लिया है, मगर उस पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। बंद दुकानों में आग सुलग रही है। दुकानों के शर्टर तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग बुझाने के दौरान एक दलकलकर्मी जख्मी हो गया।
500 करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान
चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए फेमस है। यहां तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है। इस मार्केट में 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि बाजार में आग की वजह से करीब 500 करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान है।