Delhi Girl CCTV Footage: जानें दिल्ली हादसे में मरने वाली अंजलि के साथ कौन है ये लड़की, वीडियो देखें करीब से

Delhi Girl CCTV Footage: दिल्ली (Delhi) के कंझावला केस (Kanjhawala case) में पुलिस की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हादसे से पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-01-03 12:48 IST

 Anjali Singh new cctv Footage with friend

Delhi Girl CCTV Footage: दिल्ली (Delhi) के कंझावला केस (Kanjhawala case) में पुलिस की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हादसे से पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। उस सीसीटीवी फुटेज में अंजलि अपनी दोस्त के साथ रात के 1 बजकर 32 मिनट पर होटल से निकलते हुए दिखाई दे रही है। जिसमें अंजलि की दोस्त भी दिखाई दे रही है। स्कूटी अंजलि की दोस्त चलाती हुई दिखाई दे रही है। कुछ देर बाद अंजलि अपनी दोस्त से स्कूटी ले लेती है और खुद चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है।

ये भी पढ़ें- Delhi Girl Accident Video: घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने, देखिए कार में कैसे लड़की फंसी

पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की और उसकी दोस्त हादसे वाली रात एक होटल में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गई थीं और वहां से स्कूटी से लौट रही थीं, तभी एक्सीडेंट हो गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की है। होटल मैनेजर ने बताया है कि उस दिन दोनों लड़कियां किसी बात को लेकर बहस कर रही थीं। जिसके बाद उसने दोनों को लड़ाई करने से मना कर दिया था। लेकिन फिर भी वह नहीं मानी और होटल के नीचे जाकर भी झगड़ रही थी, तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं। होटल के मैनेजर के मुताबिक, मृतक लड़की ने पार्टी के लिए खुद कमरा बुक किया था।  पार्टी के दौरान 5 से सात लड़के भी मौजूद थे।

पुलिस ने दो लड़कों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस दिन रात होटल में मौजूद दो लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों से पूछताछ के बाद झगड़े की वजह का खुलासा हो सकता है। बता दें कि बीते शनिवार रात 3 बजे दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला इलाके की सड़क पर कार सवार 5 लड़कों ने एक लड़की को अपनी कार से 12-14 किमी तक घसीटा था। इसके बाद लड़की की मौत हो गई थी। पुलिस को लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला था। वहीं, पुलिस ने कार सवार पांचों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Accident: कौन है दिल्ली खौफनाक हादसे का आरोपी भाजपा नेता, सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन

पुलिस ने अंजलि की दोस्त के बयान दर्ज किए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अंजलि के साथ एक्सीडेंट के वक्त मौजूद लड़की की पहचान करने के बाद उसके बयान दर्ज कर लिए हैं, अब पुलिस कोर्ट में लड़की के बयान दिलवाएगी।

ये भी पढ़ें-   Delhi Hit & Run Case: ये हैं कंझावला कांड के सभी गुनाहगार, जिन्होंने 12 KM तक घसीटा युवती की बॉडी

Similar News