Delhi: दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक 6 जनवरी को, मेयर और डिप्टी मेयर का होगा चुनाव
Delhi: बैठक में दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होगा, जो काफी दिलचस्प होने वाला है।;
Delhi: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक की तारीख आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अगले माह यानी जनवरी 2023 की 6 तारीख को एमसीडी चुनाव के बाद नगर निगम की पहली बैठक होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी बैठक में दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होगा, जो काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि कम सीटें आने के बावजूद बीजेपी ने मेयर पद से अपना दावा हटाया नहीं है।
बता दें कि 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के आए नतीजों में कुल 250 वार्डों में 134 में आम आदमी पार्टी, 104 में भारतीय जनता पार्टी, 9 में कांग्रेस और 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली। आप ने पहली बार एमसीडी चुनाव में जीत हासिल कर पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को अपदस्थ कर दिया। अब आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा के अलावा दिल्ली नगर निगम में भी बहुमत में है।
मेयर चुनाव से पहले दलबदल का खेल शुरू
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी से अधिक सीटें जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी में बेचैनी है। पार्टी हर हाल में दिल्ली में अपना मेयर चाहती है। पिछले दिनों आप ने कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए उसके दो पार्षदों को अपने में मिला लिया। 9 दिसंबर को दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी और दो नवर्निवाचित पार्षद सबीला बेगम और नाजिया खातून ने आप में शामिल होने की घोषणा की थी।
बता दें कि दल-बदल कानून एमसीडी पर लागू नहीं होता है। इसलिए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की घटना से सीख लेते हुए दिल्ली में अपना घर दुरूस्त करना चाहती है। आप को लगता है कि बीजेपी यहां पर कांग्रेस और उसकी पार्टी के पार्षदों की मदद से मेयर के चुनाव में कोई खेल खेल सकती है।
मेयर के चुनाव में कौन डाल सकते हैं वोट
नियम के मुताबिक, मेयर के चुनाव में दिल्ली नगर निगम के 250 नवनिर्वाचित पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत 14 एमएलए वोट डाल सकेंगे।