Delhi Pollution: सर्दियों में जहरीली हुई दिल्ली, 37 में से 29 इलाकों में AQI 400 के पार
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद ख़राब स्तर पर पहुँच गई है।;
Delhi Pollution: दिल्ली में कड़ी व्यवस्था लागू होने के बाद फिर के बार प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली में दो दिन पहले वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन आज यानी मंगलवार को हालात फिर से काफी ख़राब हो गए। ताजा आंकड़ों की अगर बात की जाये तो आज सुबह पांच बजे वायु प्रदूषण 416 दर्ज किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार ही दर्ज किया गया है। बता दें कि बीती रात दिल्ली में प्रदुषण के गंभीर हालत को देखते हुए GRAP 4 लागू कर दिया गया है।
अब GRAP 4 लागू होने के बाद से दिल्ली के कई क्षेत्रों में सख्त पाबंदी लगाई जाएगी। जिसके चलते निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूरी तरफ से प्रतिबन्ध लग जाएगी। इसके अलावा उद्योगों में प्रदूषणकारी गतिविधियों की रोकथाम और डीजल वाहनों के संचालन पर कड़े नियम भी शामिल किया जायेगा। दिल्ली के 37 इलाकों में 'पॉल्यूशन प्वाइंट' बने हैं, जहां पॉल्यूशन के स्तर को मापा जाता है। इन 37 'पॉल्यूशन प्वाइंट' में से 29 प्वाइंट पर AQI 400 के पार दर्ज हुआ है।
इन इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे है जहाँ AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। उन इलाकों के नाम अलीपुर 449, आनंद विहार 465, अशोक विहार 456, आया नगर 353, बवाना 465, बुराड़ी 447, मथुरा रोड 429, DTU 447, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 401, द्वारका सेक्टर-8 427, दिलशाद गार्डन 316, आईटीओ 434, जहांगीरपुरी 466, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 412, लोधी रोड IITM 310, लोधी रोड IMD 361, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 426, मंदिर मार्ग 412 दर्ज किया गया है। और भी कुछ इलाके है जहाँ प्रदुषण 400 के पार दर्ज किया गया है।
एनसीआर में भी हालात बेहद ख़राब
दिल्ली एनसीआर में भी हालत बेहद गंभीर है। जिसमे ग्रेटर नोएडा- 396, गाजियाबाद- 376, नोएडा- 380, गुरुग्राम- 313 और फरीदाबाद-260 दर्ज हुआ है। बता दें कि दिल्ली में हवा बिलकुल शांत सी पड़ गई है जिसकी वजह से प्रदुषण के स्तर में तेजी हुई है। इसके साथ साथ दिल्ली में कोहरा भी काफी ज्यादा दिखने लगा है। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
एनसीआर में बढ़ते प्रदुषण के चलते स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।