Delhi News: दिल्ली पब्लिक स्कूल को उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई इमारत
Delhi News: दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की महीने भर में ये दूसरी धमकी है। इससे पहले इसी महीने की 13 तारीख को साउथ दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।;
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी स्कूल को ईमेल द्वारा दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में बच्चों को स्कूल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम फायर ब्रिगेड के साथ रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्कूल के भवन की तलाशी का काम शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की महीने भर में ये दूसरी धमकी है। इससे पहले इसी महीने की 13 तारीख को साउथ दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में स्कूल को खाली करवाया गया। धमकी की जानकारी मिलने के बाद अभिवावकों में दहशत फैल गई थी, वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए थे। स्कूल के बाहर भारी संख्या में अभिवावक अपने बच्चे को लेने के लिए जमा हो गए थे।
बीडीटी और स्वाट टीमों ने परिसर की गहन जांच
स्कूल की इमारत खाली कराने के बाद बीडीएस, बीडीटी और स्वाट टीमों ने परिसर की गहन जांच की, लेकिन उन्हें कोई विस्फोटक या अन्य किसी प्रकार की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी। साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि जिस मेल से धमकी भेजी गई थी, जब उसकी जांच की गई तो वह फेक निकली। धमकी के फेक होने की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिवावकों को अगले दिन से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
इससे पहले बीते साल नवंबर में भी इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि स्कूल में एक धमाकेदार बम रखा है। इससे छात्रों और शिक्षकों को नुकसान होगा। इसके बाद स्कूल खाली करवा लिया गया था। हालांकि, जांच में ये ईमेल आईडी भी फर्जी निकला था।