Delhi Station Bhagdad Update: मृतकों की संख्या 18 हुई, कई घायल, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Newstrack :  Network
Update:2025-02-16 15:23 IST
Live Updates - Page 2
2025-02-16 02:34 GMT

Delhi Station Bhagdad: ये बताई गई हादसे की मुख्य वजह, जांच शुरू

Delhi Station Bhagdad: महाकुंभ के लिए जा रहे यात्रियों की अभूतपूर्व संख्या के कारण शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में तीन बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें 14 महिलाएं हैं। ट्रेनों में चढ़ने या स्टेशन से बाहर निकलने की अफरा-तफरी और आपाधापी में लगभग इतने ही लोग घायल हो गए हैं। कुछ ही मिनटों में हुई इस जानलेवा दुर्घटना में हजारों यात्री फंस गए और मौत का मंजर छोड़ गए। मदद के लिए चीखें हवा में गूंज उठीं। अराजक स्थिति रात 9.45 बजे सामने आने लगी। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 13 और 14 पर अपनी ट्रेनों में चढ़ने के लिए एकत्र हुए थे। रेलवे पुलिस के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर एक पर भारी भीड़ प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट हो गई और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद थे।  रेलवे पुलिस के अनुसार, 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए थे और यही मुख्य कारण था कि भीड़ बेकाबू हो गई थी। भगदड़ जैसी स्थिति मुख्य रूप से प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नं. 1 के एस्केलेटर के पास थी। एक विशेष ट्रेन के आगमन की घोषणा ने अराजकता को और बढ़ा दिया। लापरवाही के कारण मौत की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को निकालने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं।

2025-02-16 02:25 GMT

Delhi Station Stampede: प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया

Delhi Station Stampede: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुखद हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  

Tags:    

Similar News