बारिश में तबाह दिल्ली: देखें राजधानी में प्रलय की ये 10 तस्वीरें, कैसे पानी-पानी हुआ शहर
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी-बारिश की वजह से जगह-जगह पर कई पेड़ गिए गए। जिसकी वजह से सरपट भागती दिल्ली कुछ समय के लिए थम सी गई।
Delhi Weather: दिल्ली में एकदम से बदले मौसम ने पूरी राजधानी की सूरत ही बदल कर रख दी। एक तरफ दिल्लीवासियों को भीषण और उमसभरी गर्मी से राहत तो मिली, वहीं दूसरी तरफ आंधी-तूफान (delhi rain thunderstorm) के विकराल रूप की वजह से काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। जीं हां सोमवार की शाम को मौसम ने इतनी तेजी से करवट ली, कि जोरदार हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी हुई। हवाओं के जबरदस्त झोकों ने इस कदर उत्पाद मचाया, कि जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया। आइए देखते हैं दिल्ली में आंधी-तूफान-बारिश की ये तस्वीरें।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी-बारिश की वजह से जगह-जगह पर कई पेड़ गिए गए। जिसकी वजह से सरपट भागती दिल्ली कुछ समय के लिए थम सी गई। साथ ही आंधी से कई वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है।
वहीं प्रह्लादपुर में अंडरपास के जोर की बारिश से पानी इस हद तक भर गया कि यहां डूबने से एक शख्स की मौत हो गई। ये घटना बीती रात करीब 10 बजे की हैफिर डूबे हुए व्यक्ति को निकालने में रेस्क्यू टीम को घंटो मशक्कत करनी पड़ी।
इधर भीषण आंधी की वजह से जामा मस्जिद इलाके में बहुत नुकसान होने की जानकारी मिली है। तेज आंधी से इलाके में कई पेड़ गिर गए। जबकि जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया। ये गुंबद तीन भागों में टूट गया। आंधी के दौरान टूटे हुए गुंबद के कुछ हिस्से गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर करीबन तीन-चार लोग बुरी तरह चोटिल हो गए।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि तीन भाग में टूटे गुंबद के दो भाग गिर चुके हैं। तीन में से एक भाग अभी भी अटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है. अगर ये गिरा तो सामने की दीवार को नुकसान पहुंचाएगा। जबकि जामा मस्जिद इलाके में ही तेज आंधी से हुए एक हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।
उधर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की कार पर आंधी के दौरान एक पेड़ गिर पड़ा। जिससे सांसद की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कई इलाकों में खड़े वाहनों के गिरने की खबर मिली है। जबकि रायसीना रोड पर तेज आंधी की वजह से ट्रैफिक पुलिस का बूथ भी सड़क पर गिर पड़ा। आंधी-बारिश की वजह से पूरी दिल्ली की सूरत बदल गई।