दिल्ली में खौफनाक घटना: अंदर आने के बाद लाइटर ना जलाएँ, माँ बेटी ने मौत से पहले दीवार पर लिखा
New Delhi: दिल्ली की वसंत विहार कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में मां और उसकी दो बेटियों का एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
New Delhi: दिल्ली स्थिर वसंत विहार कॉलोनी (Vasant Vihar Colony Suicide Case) से एक बेहद ही गंभीर घटना होने की खबर मिली है। यहां की वसंत विहार कॉलोनी (Vasant Vihar Colony) स्थित एक फ्लैट में मां और उसकी दो बेटियों ने एक साथ आत्महत्या की। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने चारों तरफ से बंद फ्लैट को खोला और उसमें दाखिल हुए, तभी उन्हें फ्लैट के भीतर 3 महिलाओं की लाशें मिली। मृत मां की पहचान अंजू और मृत बेटियों की पहचान आंशिका और अंकू के रूप में हुई है।
इस घटना के बारे में पुलिस ने शुरूआती जांच के आधार पर तीनों की मौत दम घुटने की वजह से बताई हैं। दरअसल, पुलिस ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो घर की सभी खिड़की-दरवाजे बंद होने के साथ ही गैस सिलेंडर खुला था और अंगीठी भी जल रही थी। इसी के साथ दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था।
आत्महत्या का कारण
पुलिस के मुताबिक, तीनों ने घर को अच्छे से बन्द करके अंगीठी जलाई और अंगीठी में कोई जहरीला केमिकल डाल दिया। जिसकी वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
परिवार के बारे में लोगों का कहना है कि मां और दोनों बेटियां इसी फ्लैट में रहती थी। अंजू के पति की पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी थी। पति की मृत्यु के बाद अंजू देवी और उनकी बेटियां मानसिक तनाव में रहती थी। घर के एकलौते पुरुष की मृत्यु के बाद तीनों को अवसाद ने घेर लिया था। इसलिए तीनों द्वारा उठाया गया आत्महत्या के इस कदम का कारण अवसाद भी हो सकता था।
दीवार लिखा यह सुसाइड नोट
आत्महत्या के दौरान घर की अंगीठी जलाने और गैस खोलने के चलते तीनों ने मिलकर दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उन्होंने उनकी मौत के तुरंत बाद घर में प्रवेश करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए लाइटर इत्यादि ना जलाने की बात कही। क्योंकि गैस खुली रहने के चलते लाइटर जलाने से फ्लैट में धमाका भी हो सकता था।