Delhi Traffic Alert: दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब, भूल कर ना निकलें इन रास्तों पर, गड्ढे में जा सकता है वाहन
मूसलाधार बारिश से दिल्ली हाईकोर्ट भी अछूती नहीं रही। इतनी बारिश हुई की अदालत के भवन की छत से पानी टपकने लगा, जिसके कारण 3 कोर्ट रूम शिफ्ट किए गए हैं।;
Delhi Traffic Alert: दिल्ली में इन दिनों बरस रही आसमानी आफत से हर कोई त्रस्त है। सड़कें तालाब बन चुकी हैं। गली-मोहल्लों में बाढ़ जैसी स्थिति है। दिल्ली में भारी बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर का शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा, जहां जलजमाव की स्थिति न होगी। इस बारिश ने शहर के पॉश इलाकों को भी डूबा दिया है। देश की सबसे बड़ी पंचायत (संसद) में बैठने वाले माननीयों के आवास भी पानी से भर चुके हैं।
मूसलाधार बारिश से दिल्ली हाईकोर्ट भी अछूती नहीं रही। इतनी बारिश हुई की अदालत के भवन की छत से पानी टपकने लगा, जिसके कारण 3 कोर्ट रूम शिफ्ट किए गए हैं। भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर यात्रा करना अब काफी जोखिम भरा हो गया है।
जलमग्न हो जाने के कारण सारे गड्ढे छिप गए हैं, ऐसे में इसकी चपेट में आने से जानलेवा हादसा होने की संभावना बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन रूट्स के बारे में जानकारी साझा कर, उधर से यात्रा न करन की सलाह दी है, जहां हादसा होने की संभावना अधिक है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को खतरनाक या जोखिम भरे रास्तों को लेकर आगाह किया है। पुलिस ने बाराखंभा, रोहिणी सेक्टर 23-24, करोलबाग और हौजखास इलाके में पड़ने वाली सड़कों पर गड्ढे होने की जानकारी दी है। जनपथ खान मार्केट, अजमेरी गेट और किशनगंज रेलवे कॉलोनी जैसे इलाकों में पड़ने वाली सड़कों पर पेड़ गिरने की सूचना दी गई है। इसके अलावा चिल्ला बार्डर, निगम बोध घाट, अशोका होटल, वेस्ट विनोद नगर, जखीरा, चाणक्यपुरी, गीता कॉलोनी सर्विस, महारानी बाग बस स्टैंड, नांगलोई फ्लाईओवर, राजधानी पार्क, नेहरू स्टेडियम समेत 50 इलाकों में जलजमाव होने की जानकारी दी है। ऐसे में घर से निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की इस ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर देख लें।
https://twitter.com/dtptraffic/status/1678026704424677376
मिंटो रोड ब्रिज अंडरपास बंद
दिल्ली का मिंटो रोड ब्रिज अंडरपास हर बारिश में पानी से भर जाता है। जिसके कारण यहां से गाड़ियों के आवागमन को रोकना पड़ता है। इस बार भी यही हाल है। रविवार को ऐहतियातन मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया। ब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवानों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा किसी आपात स्थिति के लिए ब्रिज के पास एक एंबुलेंस भी खड़ी की गई है।