फिर शुरू जोमैटो पर विवाद, अब बीफ और पोर्क डिलीवरी से मचा बवाल

फूड डिलीवर करने वाली जोमैटो कंपनी एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है। कम्पनी में विवाद ये है कि जौमैटो के फूड डिलीवर करने वाले लड़के ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्हें ऐसा खाना डिलीवर करना पड़ रहा है जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

Update:2019-08-11 17:31 IST

नई दिल्ली : फूड डिलीवर करने वाली जोमैटो कंपनी एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है। कम्पनी में विवाद ये है कि जौमैटो के फूड डिलीवर करने वाले लड़के ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्हें ऐसा खाना डिलीवर करना पड़ रहा है जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। खाने के इस मुद्दे को लेकर डिलीवरी ब्वॉयज हड़ताल पर जा रहे हैं।

यह भी देखें... गज़ब हो गया ! गए थे नहाने मिल गया 303 किलो सोने का बिस्किट

बकरीद में फूड डिलीवर नहीं करेंगे...

ऐसे में फूड डिलीवर करने वाले स्टाफ का कहना है कि बकरीद में वो ऐसे खाने की डिलीवरी नहीं करेंगे। जिसमें बीफ मिलाया गया हो। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि कंपनी के डिलीवरी ब्वॉयज पोर्क फूड की भी डिलीवरी नहीं करेंगे।

जोमैटो के एक फूड डिलीवर करने वाले ब्वॉय मोहसिन अख्तर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो हमलोग पोर्क डिलीवरी नहीं करेंगे। खाना डिलीवर करने वाले ब्वॉयज ने बताया कि खाने की डिलीवरी नहीं करने पर उनके कुछ साथियों के खिलाफ जोमैटो कंपनी ने कोलकाता के गोलाबाड़ी थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसके साथ ही डिलीवरी ब्वॉयज को धमकियां भी मिल रही हैं।

Full View

यह भी देखें... 15 अगस्त 2019 : नार्थ कोरिया के तानाशाह के लिए भी खास है आजादी का ये दिन

दूसरे खाना डिलीवर करने वाले बजरंग नाथ वर्मा का कहना है कि जिस खाने वाले बैग में हम लोग खाना डिलीवर करते हैं, वो बैग हमें घर भी लेकर जाना पड़ता है। बीेफ मिला हुआ खाना डिलीवर करने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

जोमैटो का ये मामला सुर्खियों में आने के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीव बनर्जी ने इसका जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कंपनी किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के खिलाफ जाने के लिए जबरदस्ती नही कर सकते। मुझे जब इस संबंध में जानकारी मिली तो मैं इस मामले को जरूर देखूंगा।

यह भी देखें... कश्मीरः आनेवाले तूफान के मुकाबले की पता नहीं कितनी तैयारी है?

Full View

Tags:    

Similar News