लाॅकडाउन में हवाई यात्रा, किराया है इतना सस्ता, जानिए पूरी डिटेल्स

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के ठीक 2 महीने बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हवाई सफर दोबारा शुरू हो गया है। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।

Update: 2020-05-25 04:19 GMT

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के ठीक 2 महीने बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हवाई सफर दोबारा शुरू हो गया है। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। साथ ही सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए जिसे पहनकर वह फ्लाइट में बैठे।

ये भी पढ़ें: इस महान खिलाड़ी का निधन, तीन बार जीता था ओलिंपिक गोल्ड, देश में शोक की लहर

ट्रैवल टाइम के आधार पर किराया

सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराये की दरें पहले ही तय कर दी हैं। बता दें कि ये दरें अगले तीन महीने यानी 24 अगस्त तक लागू रहेंगी। सरकार ने हवाई यात्रा के किराये पर नियंत्रण के लिए इसे यात्रा के समय के आधार पर 7 वर्गों में बांटा है।

नागर विमानन मंत्री ने जानकारी दी कि यात्रा के समय आधार पर किराए को 7 भागों में बांटा गया है। इसका साफ-साफ मतलब ये है कि विमानन कंपनियां अपनी मर्जी से किराये को नहीं बढ़ा पाएंगी और यात्रियों को कम किराये पर यात्रा की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: सुबह 6:45 पर मुंबई एयरपोर्ट से उड़ेगी पहली फ्लाइट, पटना के लिए होगी रवाना

सरकार के आदेश के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी को किराया के हर भाग के मध्य बिंदु पर 40 फीसदी टिकट बेचना अनिवार्य होगा। यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर किराए की 7 श्रेणियां बनाई गई हैं।

समझिये किराए का गणित

1- 40 मिनट से कम समय वाले उड़ानों का किराया 2,000-6,000 रुपये के बीच होगा।

2- 40 से 60 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 2,500 रुपये से लेकर 7,500 रुपये तक होगी।

3- 60 से 90 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 3,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक होगी।

4- 90 से 120 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 3,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होगी।

5- 120 से 150 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 4,500 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक होगी।

6- 150 से 180 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 5,500 रुपये से लेकर 15,700 रुपये तक होगी।

7- 180-280 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की सीमा 6,500 रुपये से लेकर 18,600 रुपये तक होगी।

ये भी पढ़ें: मरकज मामले में क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबी लोगों के पासपोर्ट जब्त किए

किसानों पर टूटा गमों का पहाड़, लॉकडाउन के बाद अब फसलों को इन्होंने किया बर्बाद

Tags:    

Similar News