BSF को अब तक नहीं मिला DG, इन विभागों में खाली हैं कई बड़े पद

देश की सबसे बड़ी 'बॉर्डर गार्ड फोर्स' 'बीएसएफ' को 115 दिन बाद भी अपना डीजी नहीं मिला है। पूर्व डीजी वीके जौहरी 11 मार्च को पुलिस महानिदेशक बनकर अपने मूल कैडर मध्यप्रदेश में चले गए थे। तभी से यह पद खाली रहा है।

Update: 2020-07-04 16:21 GMT

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी 'बॉर्डर गार्ड फोर्स' 'बीएसएफ' को 115 दिन बाद भी अपना डीजी नहीं मिला है। पूर्व डीजी वीके जौहरी 11 मार्च को पुलिस महानिदेशक बनकर अपने मूल कैडर मध्यप्रदेश में चले गए थे। तभी से यह पद खाली रहा है।

यह पढ़ें...भारत में बैन के बाद TikTok ने चीन पर निकाली भड़ास, ड्रैगन को देगी तगड़ा झटका

पीएमओ और एचएमओ को पत्र लिखा गया

कंफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह और कोषाध्यक्ष वीएस कदम इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुके हैं। इन्होंने अपनी अपील में कहा है कि जल्द से जल्द बीएसएफ को स्थायी डीजी प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने लंबे समय तक बीएसएफ को अपना स्थायी डीजी तक नहीं मिल सका है।

 

55 साल में पहली बार रिक्त डीआईजी का पद

 

ऐसा 55 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है। इधर आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल को बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सीबीआई, आईबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनपीए, एनसीआरबी और बीपीआरएंडडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों एवं बलों में आईपीएस अधिकारियों के लिए आरक्षित दर्जनों पद रिक्त पड़े हैं।

नहीं आना चाहते IPS

पुलिस सुधार और आधुनिकीकरण के लिए स्थापित की गई संस्था 'बीपीआरएंडडी' का हालत और खराब हो गई है। यहां पर कोई आईपीएस अधिकारी, खासतौर से डीआईजी के पद पर आना ही नहीं चाहता। आईपीएस डीआईजी के लिए 12 पद पर अभी तक कोई नहीं आया है। इसी तरह एसपी रैंक के 13 पदों में केवल सात हैं।

 

यह पढ़ें...कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

 

नहीं आना चाहते सीआरपीएफ में

देश की सबसे बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसी 'आईबी' में आईपीएस अधिकारियों के लिए आरक्षित 37 पदों में से आठ पद खाली पड़े हैं। इस एजेंसी में आईपीएस एसपी के लिए 63 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 28 पद रिक्त हैं। बीएसएफ में आईपीएस आईजी के 22 में से 10 पद खाली हैं।सीआरपीएफ में भी आईपीएस आईजी के लिए 23 पद आरक्षित हैं।यहां पर छह पद खाली हैं।

केंद्रीय एजेंसियों एवं दूसरे बलों में डीआईजी का एकमात्र ऐसा पद है, जो सबसे ज्यादा खाली रहता है। इसमें कोई भी आईपीएस आना नहीं चाहता है। आज के समय में बीएसएफ में आईपीएस के लिए आरक्षित 26 में से 21 पद खाली हैं। हालांकि 15 पदों को अस्थायी तौर पर कैडर अफसरों को दे दिया गया है। यहां भी स्थायी प्रावधान का जिक्र नहीं है। सीआरपीएफ में 37 में 36 पद खाली रहे हैं। 18 पद कैडर अफसरों को देने के बाद भी 18 पद खाली पड़े हैं। इसका सीधा मतलब है कि आईपीएस अधिकारी सीआरपीएफ में डीआईजी बनकर तो बिल्कुल ही नहीं आना चाहते।

 

Tags:    

Similar News