E-Challan Status: क्या कट गया आपकी गाड़ी का चालान, ऐसे जानें कितना देना होगा पैसा, सारी जानकी फोन पर

E-Challan Kaise Pata Kare: कभी-कभार एक छोटी-सी गलती के चलते आपका ई-चालान एक झटके में कट जाता है। अगर आपको लगता है कि आपका ई-चालान कटा है तो आप इस तरह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका चालान कब-कब और कहां-कहां कटा है।

Update:2023-07-01 16:44 IST
E-Challan Kaise Pata Kare (Photo - Social Media)

How To Check E Challan Status: ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के कारण आजकल लोग ट्रैफिक नियमों का सावधानी से पालन कर रहे हैं। लेकिन फिर भी कभी-कभार एक छोटी-सी गलती के चलते आपका ई-चालान एक झटके में कट जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। जब रात को मैसेज के जरिए आपको अलर्ट आता है, तब आपको आपके चालान कटने की जानकारी होती है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका ई-चालान कटा है तो आप इस तरह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका चालान कब-कब और कहां-कहां कटा है।

आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से दो तरीकों से ऑनलाइन ही गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं। पहला परिवहन वेबसाइट के माध्यम से ई-चालान स्टेटस को चेक कर सकते है। दूसरा स्टेट ट्रैफिक वेबसाइट के जरिए भी ई-चालान की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

परिवहन वेबसाइट के जरिए

इसके लिए सबसे पहले परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां 'Check Online Service' के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद "Check Challan Status" पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां अपने चालान की संख्या, वाहन संख्या अथवा अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर में से कोई एक नंबर दर्ज करें। उसके बाद 'Get details' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने वाहन के चालान की पूरी स्थिति नजर आ जाएगी। इसके अलावा अगर आपके वाहन पर कोई चालान नहीं है तो Challan Not Found लिखा आयेगा।

स्टेट ट्रैफिक वेबसाइट के जरिए

अगर आप केवल यूपी ई-चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो पहले उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाएं। यहां पर 'चेक ई-चालान स्टेटस' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना यूपी ई-चालान नंबर या अपना वाहन नंबर दर्ज करें। आपका ई-चालान स्टेट्स स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

ऐसे करें चालान का ऑनलाइन पेमेंट

यदि आपका चालान कट गया है तो उसके पेमेंट के लिए pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद OTP यानि one time password के जरिए अपने मोबाइल नंबर को verify करें। मोबाइल नंबर verify होने के बाद अपने राज्य के e-challan payment window पर जाएं और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद payment confirmation का पेज ओपन हो जाएगा। आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप payment gateway चुनकर भुगतान कर सकते हैं। आप credit card, debit card, net banking या अन्य किसी online payment mode को चुन सकते हैं। पेमेंट हो जाने के बाद आपको payment successful होने का मैसेज आएगा। यानि अब आपके चालान का पेमेंट हो चुका है।

Tags:    

Similar News