भूकंप से हिला भारत! रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भूकंप से दो दिन के अंदर बहुत बार धरती कांप चुकी है। इन्ही भूकंपों के झटके शनिवार की सुबह करीब 10:30 पर भी महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 नापी गई है। हालांकि भूंकप में किसी भी तरह के किसी नुकसान की कोई जानकारी नही है।

Update:2023-06-17 21:21 IST
Earthquake2

नई दिल्ली : भूकंप से दो दिन के अंदर बहुत बार धरती कांप चुकी है। इन्ही भूकंपों के झटके शनिवार की सुबह करीब 10:30 पर भी महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 नापी गई है। हालांकि भूंकप में किसी भी तरह के किसी नुकसान की कोई जानकारी नही है। भूंकप के समय स्थानीय लोग ऑफिसों और घरों से बाहर निकल आए थे।

यह भी देखें... बारिश का खौफनाक मंजर! यूपी-बिहार में मचा कोहराम, 100 से ज्यादा ने गंवाई जान

आपको बता दें कि इससे पहले भी 26 सितंबर को भूकंप आया था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को शाम करीब 6:34 पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी काठमांडू में इस भूकंप से झटके महसूस हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार, भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 नोट की गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूंकप की वजह बने ये कारण

भूगोल शास्त्र के अनुसार, धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा उत्पन्न हो जाता है।

यह भी देखें... कश्मीर से बड़ी खबर: सेना पर गोलाबारी करने वाले 3 आतंकियों का हुआ ये हाल

भूकंप आए तो ऐसे बरते सावधानियां

जब भूकंप आए, तो घरों या दफ्तरों में बिल्कुल ना रहें।

इस संकट से समय लिफ्ट का प्रयोग कदापि न करें।

किसी भी स्थान से बाहर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

अगर ड्राइविंग कर रहें हैं तो उसे रोक कर तुरंत सुरक्षित जगह पर खड़े हो जाए।

देख लें कि आस-पास कोई बड़ी इमारत न हो, इसलिए खुली जगह पर खड़े हो।

यह भी देखें... मुस्लिम स्कूल का खौफनाक सच! गंदा काम 100 छात्रों से, दरिंदगी की हदें पार

Tags:    

Similar News