EC ने गुजरात के CS-DGP से मांगा जवाब, पूछा- अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर क्यों नहीं भेजी अनुपालन रिपोर्ट
अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। आयोग ने पूछा है, मामले में निर्देश जारी करने के बावजूद निर्धारित सीमा ख़त्म होने के बाद भी अनुपालन रिपोर्ट जमा क्यों नहीं की गई?;
Gujarat Election 2022 : भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है कि उसे जल्द से जल्द आचार संहिता से सीधे जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट क्यों नहीं मिली है। गौरतलब है कि, राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
नीति के अनुसार, चुनाव कराने से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जा सकता जहां उन्होंने काफी लंबी अवधि तक सेवा की है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने 01 अगस्त को इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और 30 सितंबर तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद इसने 19 अक्टूबर को अनुपालन रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के लिए एक अनुस्मारक भेजा था।
1 अगस्त को गुजरात-हिमाचल को लिखा पत्र
चुनाव आयोग ने 01 अगस्त को गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) को पत्र लिखकर कहा, कि चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को उनके वर्तमान राजस्व जिले में पोस्टिंग जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, यदि वे उनके कार्यालय में तैनात होते हैं। गृह जिला और पिछले चार वर्षों के दौरान उस जिले में तीन साल पूरे कर चुके हैं या हिमाचल प्रदेश के मामले में 31 जनवरी, 2023 और गुजरात के मामले में 28 फरवरी, 2023 को या उससे पहले तीन साल पूरे कर रहे हैं।
तय सीमा में क्यों नहीं जमा कराई रिपोर्ट?
ख़बरों के अनुसार, अब अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। आयोग ने पूछा है कि, 'मामले में निर्देश जारी करने के बावजूद निर्धारित समयसीमा ख़त्म होने के बाद भी अब तक अनुपालन रिपोर्ट जमा क्यों नहीं की गई?'
हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान
उल्लेखनीय है कि, हिमाचल प्रदेश में आगामी 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि, गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। आयोग ने दोनों राज्य सरकारों को गृह जिलों में तैनात अधिकारियों तथा बीते 4 वर्षों में एक जिले में 3 साल बिताने वाले अधिकारियों को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे।