नई दिल्ली: नोटबंदी पर वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव शशिकांत दास ने 23 नवंबर को कहा कि सहकारी बैंकों को कैश दिया जाएगा। जिला सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को राहत मिलेगी। यूपीआई एप के जरिए पैसों का लेनदेन होगा। फोन से डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। Paytm जैसे ई वॉलेट में 10 की जगह 20 हजार तक जमा होगा।
और क्या बोले शशिकांत दास
-जिला सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ मिलेंगे।
-इससे किसानों को राहत मिलेगी।
-फसल लोन के लिए बैंकों की सूची तैयार हो चुकी है।
-nabard से किसानों को राहत मिलेगी।
-डेविड कार्ड पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।
-रुपए चार्ज का स्विचिंग चार्ज खत्म कर दिया गया है।
-Paytm जैसे ई वॉलेट में 10 की जगह 20 हजार तक जमा होगा।
-यूपीआई एप के जरिए पैसे का लेनदेन होगा।
-फीचर फोन ट्रांजेक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा।
-82 हजार एटीएम में बदलाव हुआ है।
-रूरल एरिया में भी कैश उपलब्ध कराया जाएगा।
-फोन से डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
-रेलवे के ई टिकट पर 31 दिसंबर तक चार्ज नहीं लगेगा।