ED Action In Bengal: ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप
ED Action In West Bengal: प्रर्वतन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी सरकार में कद्दावर मंत्री माने जाने वाले पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर हुई है।
ED Action In West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी सरकार में कद्दावर मंत्री माने जाने वाले पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर हुई है। 24 घंटे पूछताछ करने के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है। किसी अप्रिय हालत से निपटने के लिए चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को ईडी ने ममता सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को 20 करोड़ रूपये कैश मिले थे। अर्पिता पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जाती हैं। जांच एजेंसी को शक है कि अर्पिता के घर से बरामद पैसे स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में कमाए गए हैं।
यह पूरा रहा मामला
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग घोटाले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एसएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रूपये का लेनदेन किया गया था। इस फर्जीवाड़े में कुछ नेताओं ने अपने बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को भी नौकरी दी। जब यह घोटला हुआ था।
उस दौरान पार्थ चटजी शिक्षा मंत्री हुआ करते थे। इसी सिलसिले में शुक्रवार देर रात ईडी की टीम पार्थ के घर पहुंची थी, लंबी पूछताछ के बाद सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, सुबह के समय पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए अस्पातल ले जाया गया है।
अर्पिता के घर से 20 फोन बरामद
उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने 20 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ईडी को इन मोबाइल फोन्स से कई ऐसे नंबर मिले हैं, जो बिचौलियों के हैं। लिहाजा उन 20 मोबाइल फोन्स को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। अर्पिता के घर से बरामद रूपयों को गिनने के लिए ईडी अधिकारियों को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी।
बता दें कि पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नजदीकी मंत्रियों में शुमार पार्थ चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उनके ऊपर अपने 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरियां देने का आरोप लगाया है। अदालत अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई कर सकती है।