Sanjay Singh News: 'ED, CBI...'और संजय सिंह के इस बयान पर मच गया संसद में भयंकर बवाल

Sanjay Singh News: दिल्ली में सियासी तूफान के बीच, संजय सिंह ने सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, केवल तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दो, और मैं सबको जेल भेज दूंगा।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-17 18:02 IST

Sanjay Singh News: दिल्ली में सियासी तूफान के बीच, संजय सिंह ने सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, केवल तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दो, और मैं सबको जेल भेज दूंगा।

दरअसल दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली के मुद्दों पर बोल रहे थे इसी बीच किसी ने ट्रेजरी बेंच से कहा जेल का जिक्र कर दिया जिस पर वो भड़क गये और कहा कि ये सब दिन धमकी हमें न दें। जिस दिन सरकार बदलेगी। एक भी आदमी बाहर नहीं रहेगा। तीन घंटे के लिए ईडी और सीबीआई दे दो, और फिर सबको जेल में डाल दूंगा।

संजय सिंह ने उठाया मतदाता सूची में नाम काटने का मुद्दा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद के बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटवाए हैं। इस आरोप पर उपसभापति हरिवंश ने संजय सिंह से कहा, इसे ऑथेंटिकेट कीजिएगा। इस पर संजय सिंह ने जवाब दिया, मैं इसे ऑथेंटिकेट करूंगा।

जेपी नड्डा का पलटवार

संजय सिंह के आरोप के बाद नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, नाम काटने का प्रावधान भी उसी संविधान में है, जिस पर हम चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए यह भी कहा कि यह देखने वाली बात है कि क्या वह नाम बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुसलमानों के हैं, जिनके नाम काटे जा रहे हैं।

संजय सिंह ने इसके बाद कई मतदाताओं के नाम पढ़े और कहा, हमारे पूर्वांचली भाई मेहनत करते हैं, पसीना बहाते हैं, और आप उन्हें रोहिंग्या-बांग्लादेशी कहने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? उन्होंने आगे कहा, पूर्वांचल के लोग इनकी जमानतें जब्त कराएंगे, क्योंकि ये चुनावों में घोटाले से जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव घोटाले से जीतना चाहते हैं: संजय सिंह

संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यह चाल दिल्ली में नहीं चलेगी। ये चुनाव ही गड़बड़ कर देंगे, तो संविधान कैसे बचेगा?" उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी प्रक्रिया को ही बिगाड़ने में लगी हुई है। 

Tags:    

Similar News