देश में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

आज बकरीद का दिन है। देशभर में  ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। इस मौके के पर दिल्ली के जामा मस्जिद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज पढ़ी गई।

Update:2020-08-01 09:00 IST
Narendra Modi

नई दिल्ली : आज बकरीद का दिन है। देशभर में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। इस मौके के पर दिल्ली के जामा मस्जिद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज पढ़ी गई। कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की। जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया।

यह पढ़ें...Rakhi Special: बॉलीवुड के भाई-बहनों की रियल जोड़ी, जानें कैसा है इनके बीच रिश्ता



पीएम-राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर बकरीद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हम त्याग और बलिदान के इस दिन का सम्‍मान करते हैं। उन्‍होंने ईद पर सभी से समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है।



हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं। कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए। जामा मस्जिद में नमाज के दौरान ज्यादातर लोगों ने सामाजिक दूरी को ख्याल रखते हुए नमाज अदा की। मस्जिद में बैठे लोगों दूरी बना कर नमाज अदा करते दिखे। कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठ कर भी नमाज अदा की। मस्जिद प्रबंधन के मुताबिक, ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया।

यह पढ़ें...माता कुंती की राखी चाहती हैं हर बहन, रक्षक बनता है कलाई में बांधा वैदिक धागा

कई बिना मास्क के मस्जिद में घूमते नजर आए। हालांकि लोगों ने माना कि कहीं न कहीं कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है। उनका ये भी कहना था कि ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया. देरी से पहुंचने पर कुछ से नियमों का उल्लंघन हुआ।

बता दें कि ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है। दोनों ही मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है। ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। इस साल कोरोना वायरस के संकट की वजह से स्थिति अलग है। इसलिए त्योहारों पर जमा होने वाली भीड़ पर भी सरकार पाबंदियां लगा रही है। सावधानी के साथ पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है।

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News