Jammu and Kashmir: उरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 दहशतगर्द ढेर

Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के उरी के गोहलान इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

Report :  Network
Update:2024-06-22 16:48 IST

Jammu and kashmir Encounter  (photo: social media )

Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गोहलान इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में एलओसी के पास दो आंतकियों को मार गिराए। जानकारी के मुताबिक ये दोनों आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ अभी जारी है। इस एनकाउंटर से तीन दिन पहले यानी 19 जून को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, उस एनकाउंटर में भी 2 आतंकी मारे गए थे। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हादीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी महीने 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6ः15 बजे के आसपास हुआ था। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे।

Similar News