Pulwama Encounter: ईद के दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के अर्शीपुरा इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-04-11 08:21 IST

भारतीय सुरक्षाबल (Pic: Social Media)

Encounter In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (11 अप्रैल) को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच सुरक्षाकर्मियों को बड़ा सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस व सेना ने इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चला रही है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। हालांकि पुलिस व सेना की ओर से अभी तक आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। 

इलाके में सर्च आपरेशन जारी

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के अर्शीपुरा इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।  

आतंकियों पर रखी जा रही नजर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षाबल कड़ी नजर रख रहे हैं। अभी हाल में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मॉड्यूल के सात लोगों की पहचान की गई है जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये सभी सीमा पार से जिले में ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नकदी और नशीले पदार्थों को प्राप्त कर उनकी तस्करी करने में शामिल थे। पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे इस मॉड्यूल के सरगना और लश्कर-ए-तैयबा के मोहम्मद कासिम के लिए 10 लाख रुपये के इनाम वाला एक पोस्टर जारी किया है।

 

Tags:    

Similar News