Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अंदवान सागरम में मुठभेड़ शुरू, पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे अंजाम

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में रविवार (14 मई) सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।;

Update:2023-05-14 13:24 IST
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में रविवार (14 मई) सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस के इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां आए दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। आतंकी ढेर होते रहते हैं। लेकिन फिर भी वो घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं।

आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी

सूत्रों के मुताबिक शनिवार (13 मई) को भी जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सुबह आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान एक ड्रोन को भी घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया था लेकिन सेना की ओर से इस पर गोलीबारी करने पर पाकिस्तान से इसे वापस ले लिया था।

बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए में लगे हुए हैं। इसी वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं। प्रत्येक दिन भारत में घुसपैठ करने के लिए नई-नई साजिश रच रहे हैं। इसी के मद्देनजर प्रत्येक दिन आतंकी भारत में घुसपैठ करने के कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर देते हैं।

Tags:    

Similar News