EVM को लेकर हैकर के दावे को चुनाव आयोग के टेक्निकल एक्सपर्ट ने किया खारिज

निर्वाचन आयोग ने 2014 के चुनावों में ईवीएम हैकिंग के साइबर विशेषज्ञ के आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि झूठा दावे करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर बाद में विचार करने की बात कही है।आयोग ने दावे के कुछ ही घंटे बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि लंदन में एक कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट सैयद सुजा ने दावा किया है कि ईसीआई द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों में छेड़छाड़ की जा सकती है।

Update: 2019-01-21 16:21 GMT

निर्वाचन आयोग ने 2014 के चुनावों में ईवीएम हैकिंग के साइबर विशेषज्ञ के आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि झूठा दावे करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर बाद में विचार करने की बात कही है।आयोग ने दावे के कुछ ही घंटे बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि लंदन में एक कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट सैयद सुजा ने दावा किया है कि ईसीआई द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों में छेड़छाड़ की जा सकती है।



यह भी पढ़ें.....पीएम मोदी का राहुल गांधी पर वार, बोले- ईवीएम का रोना रोती है कांग्रेस

आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में आयोग फिलहाल पार्टी नहीं बनना चाहता है। यह प्रायोजित चुनौती है और आयोग अपने दावे पर कायम है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है।

आयोग ने कहा कि यह एक पार्टी के इशारे पर किया जा रहा दुष्प्रचार है। साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया था कि 2014 के चुनाव में ईवीएम मशीनों को हैक किया गया था जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व मतों के अंतर से विजयी हुई थी। जिस कार्यक्रम में यह दावा किया गया उसमें कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे।



यह भी पढ़ें.....ईवीएम मामले में चुनाव आयोग, सरकार सहित इन्हें भी मिला नोटिस

लंदन में चल रहे हैकथॉन में इस साइबर एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि 2014 में भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी उनकी हत्या की गई थी। एक्सपर्ट सईद सूजा का कहना है कि मुंडे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करने के बारे में जानकारी रखते थे।

कहा यह भी जा रहा है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को इसी एक्सपर्ट ने डिजाइन किया था। उसका दावा है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी धांधली हुई

यह भी पढ़ें......ईवीएम की फोरेंसिक जांच, सभी शिकायतें गलत साबित : निर्वाचन आयुक्त

लंदन हैकथॉन में एक्सपर्ट ने इस बात का प्रदर्शन भी किया था कि ईवीएम कैसे हैक की जा सकती है। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (यूरोप) की तरफ से किया गया था।

लंदन में आयोजित बता दें कि चुनाव आयोग हमेशा इस बात का दावा करता रहा है कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

Tags:    

Similar News