Jaishankar Nepal Visit : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही दोनों देशों के लोगों की भलाई और भारत-नेपाल संबंधों के लिए प्रार्थना की।

Written By :  Aakanksha Dixit
Update: 2024-01-05 06:21 GMT

S Jiashankar in Nepal source : social Media 

S Jaishankar Nepal visit : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल के दौरे पर पहुंचे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। 2024 में जयशंकर ने विदेश यात्रा की शुरुआत बृहस्पतिवार को की थी जिसमे पहले उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात की। दूसरे दिन उन्होंने देश में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए। पशुपतिनाथ मंदिर, जो काठमांडू के पूर्वी बाहरी भाग में स्थित है और पवित्र बागमती नदी के किनारे बसा हुआ है। यह नेपाल का सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। हजारों हिंदू श्रद्धालु दुनियाभर से इस मंदिर की यात्रा पर आते हैं। सदियों पुराने इस मंदिर का समर्पण हिंदू महान सर्वयापी देवता भगवान शिव को है और वह यहां पशुओं के संरक्षक पशुपति के अवतार के रूप मीन में विराजमान हैं।

इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी मुलाकात की और बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों पर व्यापक विचार विमर्श किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से उन्हें शुभकामना प्रेसित की।

भारत-नेपाल संबंधों पर चर्चा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल के दौरे पर पहुंचे हैं। इस संदर्भ में, एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स ( x ) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मैंने प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जून 2023 में हुई उनकी सफल भारत यात्रा का स्मरण किया, जिसने हमारे संबंधों को नयी गति प्रदान की है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि भारत और नेपाल के संबंध वास्तविकता में विशेष हैं और हमारी साझेदारी नियमित रूप से सफलता की ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है। प्रचंड ने इस अवसर पर आयोजित बैठक में बताया कि दोनों नेताओं ने इस पुराने और विशेष नेपाल-भारत संबंधों पर विश्वासपूर्वक व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया है।


Tags:    

Similar News