श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अचबल के पास शहीद हुए पुलिस अधिकारी के परिवार से सोमवार को मुलाकात की। अनंतनाग जिले के पुलिस अधिकारी फिरोज अहमद डार के साथ पांच अन्य पुलिसकर्मी 16 जून को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा अचबल के ताजीवारा गांव में किए गए हमले में शहीद हो गए थे।
महबूबा ने डार के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद एसएचओ के माता-पिता, उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान कई बार परिजन भावुक हो उठे।
अपने माता-पिता की इकलौती संतान डार की दो बेटियां हैं। मुख्यमंत्री महबूबा ने उनके परिवार की हर प्रकार से मदद करने का वादा किया।