मुंबई की मैमूल बिल्डिंग में लगी आग, 4 की मौत, 7 घायल
मुंबई के मरोल इलाके की मैमूल बिल्डिंग में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात 1:30 पर हुआ। अचानक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
मुंबई: मुंबई के मरोल इलाके की मैमूल बिल्डिंग में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात 1:30 पर हुआ। अचानक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों का हाल जानने पहुंचे CM, दिए ये निर्देश
4 की मौत, 3 झुलसे
- हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीँ सात लोग बेहद जख्मी हुए हैं। वहीँ 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
- घायलों को मुंबई जे कुपर और मुकुंद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
- हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने हालत पर काबू पाया।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने 6 फायर फाइटर की मदद से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया और अंदर फंसे दोनों कमरों के लोगों को बाहर निकाला।हालांकि तीसरी मंजिल पर रहने वाले कपासी नामक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि ऊपर वाले कमरे में मौजूद एक ही परिवार के सात लोग बेहोश हो गए जिनका इलाज चल रहा है।