Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी की शिकायत पर कार्रवाई
Rahul Gandhi News: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बीजेपी की शिकायत के आधार पर की गई है।
Rahul Gandhi News: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बीजेपी की शिकायत के आधार पर की गई है।बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी के द्वारा की गई धक्का-मुक्की के कारण उनके दो सांसद घायल हो गए, जिन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी की अनुसूचित जनजाति महिला सांसद ने राहुल गांधी के अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ राज्यसभा चेयरमैन से शिकायत की है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के सांसदों के खिलाफ थाने में शिकायतें दर्ज कराई हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत भारतीय दंड संहिता की छह अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने आज नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 जानबूझ कर गंभीर चोट पहुंचाना है।
संसद में हुई थी धक्का-मुक्की
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद में आज भी हंगामा देखने को मिला था। हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया । इस दौरान सदन में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर चोटिल हो गए । प्रताप सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी के धक्का देने वह गिरे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ कैमरे में कैद है। मैं सदन में जा रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे जाने से रोका है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया , उनसे मिलने के कई कई मंत्री भी पहुंचे।