Hyderabad: बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज, महिलाओं के चेहरे से बुर्का उठाने का आरोप

FIR Against Madhavi Latha: हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता आजमपुर के पोलिंग बूथ पर कुछ मुस्लिम महिलाओं की पहचान पत्र चेक करती दिखीं। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-05-13 09:10 GMT

बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पहचान पत्र चेक करती हुईं

FIR Against Madhavi Latha: आज यानी 13 मई को चौथे चरण के तहत हैदराबाद लोकसभा सीट वोटिंग जारी है। हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता आजमपुर के पोलिंग बूथ पर कुछ मुस्लिम महिलाओं की पहचान पत्र चेक करती दिखीं। पहचान पत्र चेकिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के विवाद खड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के कलेक्टर ने इस मामले को लेकर बताया कि मालकपेट पुलिस स्टेशन में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।

वोटर आईडी चेक करती दिखीं माधवी लता

दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए बैठी महिलाओं के पहचान पत्र चेक करती दिख रही हैं। इस दौरान माधवी लता उन महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटवाकर देख रही हैं। बता दें, वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। हालांकि, 'न्यूजट्रैक' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

माधवी लता का बयान

वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता का भी बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए माधवी लता ने कहा, "मैं प्रत्याशी हूं और कानून के अनुसार मुझे अपने क्षेत्र के वोटरों के पहचान पत्र और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का पूरा अधिकार है। मैं पुरुष नहीं खुद महिला हूं। माधवी लता ने आगे कहा, मैंने बेहद विनम्रता के साथ उनलोगों से निवेदन करते हुए कहा क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं, अगर कोई इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो यह साफ है कि वह डर रहा है।" इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। दरअसल, इससे पहले माधवी आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 पर पहुंची थीं। यहां उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई वोटरों के नाम हटा दिये गये हैं। साथ ही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे सही तरीके से कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं।

आज हो रहा मतदान

गौरतलब है कि आज यानी 13 मई को चौथे चरण के तहत हैदराबाद में भी वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट से बीजेपी ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख व हैदराबाद से वर्तमान सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से चुनावी रण में हैं। इसके अलावा, कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को टिकट दिया गया है। 

Tags:    

Similar News