दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गी में लगी आग, 5 की मौत , 4 घायल

दिल्ली की एक झुग्गी में आग लगने से एक छह साल की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, "सोमवार रात झुग्गी में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।

Update:2017-06-27 10:51 IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक झुग्गी में आग लगने से एक छह साल की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीँ चार अन्य घायल हो गए।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, "सोमवार रात झुग्गी में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दुकान और उससे सटे दो रिहायशी कमरे आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।"

अब तक केवल तीन मृतकों- खुशी (6), शशिकांत (20) और ऊषा (40) की पहचान हो पाई है।

आग ओखला औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गी में सोमवार रात करीब 10 बजे लगी।

 

 

Similar News