लगातार हो रही भारी बरसात से गुजरात में आई बाढ़, कई उड़ाने रद्द
गुजरात के अहमदाबाद में अभी और भारी बारिश की संभावना है। 29 तारीख को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे इलाकों में भारी बारिश के अनुमान लगाया जा रहा है। गुजरात में अहमदाबाद से लेकर बनासकांठा जिले तक
नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। 29 तारीख को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे इलाकों में भारी बारिश के अनुमान लगाया जा रहा है। गुजरात में अहमदाबाद से लेकर बनासकांठा जिले तक अभी भी तेज बारिश हो रही है। काफी घंटों तक की लगातार बारिश से सड़कें पानी से भर गई हैं। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण तबाही मची है।
बचाव कार्य जारी
- अहमदाबाद शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके वजह से खासा दिक्कत आने जाने वालों को हो रही है।
- लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव वाली बोट चलाई जा रही है।
- गुजरात के अहमदाबाद में कल हुई भीषण बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है।
- बारिश के बाद सड़कें, गलियां तालाब बन गई हैं। लोग घरों में फंसे हुए हैं।
- लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।
कई उड़ाने रद्द
कल अहदमबाद में हुई जोरदार बारिश के बाद एयरपोर्ट का हाल बुरा हो गया है, एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है। एयरपोर्ट के नदी बन जाने की वजह से कई विमानों को रद्द करना पड़ा है।