पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया। कैप्टन सतीश शर्मा 73 साल के थे। वो लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि रह चुके थे। सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे।;

Update:2021-02-17 22:58 IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया। कैप्टन सतीश शर्मा 73 साल के थे। वो लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि रह चुके थे। सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे।

ये भी पढ़ें : श्रीनगर में आतंकी हमलाः कुछ दूरी पर विदेशी राजनयिकों का डेरा, सुरक्षाबल अलर्ट

गोवा में ली आखिरी सांस

कैप्टन सतीश शर्मा केंद्र में जनवरी 1993 से दिसंबर 1996 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रह चुके थे। इसके अलावा वह कई संसदीय समितियों के भी सदस्य रहे थे। जानकारी के मुताबिक गोवा में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें : चमोली आपदा: मालिक को तलाश में कई दिन से टनल के बाहर चक्कर लगा रहा बेजुबान

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने जताया दुःख

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। अपने से छोटे साथियों के लिए उनका व्यवहार हमेशा प्रोत्साहित करने वाला रहा। उन्हें याद किया जाएगा।



Tags:    

Similar News