वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हालत लगातार बनी हुई है गंभीर

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया है। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है।;

Update:2020-08-17 13:05 IST
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया है। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। उनके वाइटल और क्लिनिकल पैरामीटर स्थिर हैं। यह जानकारी सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने दी।

इससे पहले रविवार को भी उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं आया। दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि उनके क्लिनिकल पैरामीटर और वाइटल स्थिर हैं और उन्हें लगातार वेंटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है। वे पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी विधायक की मौत: कोरोना ने ले ली जान, शोक में डूबी पार्टी

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फाइल फोटो

बीते दिनों हुई थी ब्रेन सर्जरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिनों 84 साल के प्रणव मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी की गई थी। जिसे सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डाक्टरों ने अंजाम दिया था। सर्जरी से पहले उनकी कोरोना की जांच कराई गई थी। जांच में वे कोरोना पाजिटिव पाए गये थे।

अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'माननीय श्री प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह भी पूर्ववत रही। वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और विशेषज्ञों की एक टीम करीबी निगरानी कर रही है।'

यह भी पढ़ें: गौशाला में हो रही गायों की हत्या! कर्मचारी का Video वायरल, अधिकारी मौन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फाइल फोटो

जबकि उनके बेटे अभिजीत बनर्जी का कहना है कि 'वह पिछले दिनों की तुलना में अब पहले से ज्यादा बेहतर और स्थिर हैं। उसके सभी वाइटल पैरामीटर स्थिर हैं और उनपर उपचार का पाजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। हमें दृढ़ता से विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे पास वापस आ जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: अभी-अभी विधायक की मौत: कोरोना ने ले ली जान, शोक में डूबी पार्टी

Tags:    

Similar News