Free Bus Service: इस राज्य में फ्री बस सेवा शुरू, पत्नी के साथ जाएंगे तो मिलेगा लाभ, इनका टिकट हो जाएगा मुफ्त
Free Bus Service: कर्नाटक में महिलाओं के लिए आज से यानी कि रविवार (11 जून) से फ्री बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस फ्री बस सेवा में कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई है।;
Free Bus Service: कर्नाटक में महिलाओं के लिए आज से यानी कि रविवार (11 जून) से फ्री बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस फ्री बस सेवा में कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई है। नियम और शर्तों के मुताबिक महिलाएं राज्य के अंदर फ्री बस सेवा का लाभ ले सकती है। लेकिन, राज्य के बाहर केवल 20 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में कर सकती हैं। इसके अलावा ये फ्री बस सेवा केवल और केवल सरकारी बसों में लागू की गई है। बतादें कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद राज्य में पांच गांरटी लागू करेगी। उनमें से एक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा (शक्ति योजना) शामिल थी। जिसे आज लागू कर दिया गया।
महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री, बोले डीके शिवकुमार
दरअसल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार रविवार को उज्जैन महाकाल के दरबार पहुंचे। महाकाल की आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेती भी मौजूद रहे। महाकाल के दर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि महाकालेश्वर ने हमें कर्नाटक में सरकार के रूप में लोगों की सेवा का अवसर दिया है। मैं यहां चुनाव से पहले आया था। उन्होने कहा कि आज से हम कर्नाटक में महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री कर रहे हैं।
बीजेपी बोली, प्राइवेट बसों में भी हो फ्री सुविधा
वहीं, कर्नाटक में फ्री बस सेवा शुरू होने से राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि सरकार को प्राइवेट बसों में भी महिलाओं के लिए फ्री सुविधा को लागू करना चाहिए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस ने गारंटी योजनाओं की घोषणा की तो कोई नियम व शर्तें नहीं बताए थे। कांग्रेस ने कहा था कि पूरे राज्य में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा होगी, लेकिन अब कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही है। बस सेवा शुरू करने पर नए-नए नियम व शर्तें लागू कर रही हैं।