झल्लाए पाकिस्तान ने फिर रोकी ट्रेन, लगातार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज

मोदी सरकार ने जब से जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को हटाया है तब से पाकिस्तान बुरी तरह से बचैन है। पाकिस्तान अपनी बेचैनी से राहत पाने के लिए लगातार भारत के खिलाफ चाल पर चाल चल रहा है।

Update: 2019-08-09 10:55 GMT

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने जब से जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को हटाया है तब से पाकिस्तान बुरी तरह से बचैन है। पाकिस्तान अपनी बेचैनी से राहत पाने के लिए लगातार भारत के खिलाफ चाल पर चाल चल रहा है। भारत को परेशान करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहा है।

यह भी देखें... जम्मू-कश्मीर पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

इसी सिलसिले में पाकिस्तान ने एक और ट्रेन बंद कर दी है। जोकि कराची से जोधपुर तक चलती थी। कराची से जोधपुर चलने वाली इसी थार एक्सप्रेस का पाकिस्तान ने संचालन बंद कर दिया है। इससे पहले इसी हफ्ते गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस का संचालन भी बंद कर दिया था।

समझौता एक्सप्रेस की ये है कहानी

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को सुरक्षा का बहाना देकर पाकिस्तान ने रोक दिया है। इससे भारत से पाकिस्तान जाने वाले 62 और पाकिस्तान से भारत आने वाले 110 मुसाफिर अटारी-वाघा बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। दिल्ली अटारी एक्सप्रेस सुबह अटारी स्टेशन पर पहुंच चुकी है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आने वाली ट्रेन को वाघा में रोक दिया गया है।

यह भी देखें... तुम खाओ बस दाल चावल! नसीब वालों को ही इस तरह मिलता है खाना

पाकिस्तान ने भारत में अपने क्रू मेंबर की सुरक्षा का हवाला देकर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया है। इस बीच यात्रियों को लाने के लिए भारतीय क्रू के साथ अटारी से एक इंजन वाघा के लिए रवाना हो चुका है। यही इंजन ट्रेन को अटारी तक लेकर आएगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा है कि भारतीय क्रू मेंबर अटारी से इंजन लेकर वाघा बार्डर जा रहे हैं। वहां से ट्रेन को अटारी लाएंगे, उसी ट्रेन में बैठकर भारत आने वाले यात्री अटारी आएंगे, फिर इसी ट्रेन में पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों को वाघा ले जाया जाएगा। यानी भारतीय ड्राइवर ही ट्रेन को वाघा में छोड़कर वापस आएंगे। फिर भारतीय ड्राइवर ट्रेन लेकर वापस भारत आ जाएंगे। इस बीच इंजन अटारी से रवाना हो चुका है।

यह भी देखें... पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद चीन के लिए रवाना

समझौता एक्सप्रेस, दिल्ली अटारी एक्सप्रेस, दिल्ली, वाघा, अटारी, लाहौर, भारतीय रेल, तनाव भारत की ओर से बुधवार रात को 62 मुसाफिर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस ट्रेन से अटारी रवाना हुए थे।

 

Tags:    

Similar News