G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
G20 Summit Delhi Live: मेहमानों का स्वागत कर रहे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी
G20 Summit Delhi Live: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा जी-20 रात्रिभोज के लिए भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं।
G20 Summit Delhi Live: भारत मंडपम पहुंची द्रौपदी मुर्मू
G20 Summit Delhi Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू G20 रात्रिभोज की मेजबानी के लिए भारत मंडपम पहुंचीं हई हैं।
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
G20 Summit Delhi Live: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमारी बातचीत में व्यापार, वाणिज्य, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई। भारत और इटली वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
G20 Summit Delhi Live: " मार्गदर्शक, भागीदार, दोस्त" यूके के पीएम ऋषि सुनक ने किया पोस्ट
G20 Summit Delhi Live:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई। दोनों के बीच यूके और भारत के बीच घनिष्ठ और बढ़ते संबंधों पर चर्चा हुई। यूके-भारत एफटीए को पूरा करने की दिशा में काम करने पर भी बातचीत हुई। ऋषि सुनक के कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर हिंदी में लिखा, "मार्गदर्शक, भागीदार, दोस्त।"
G20 Summit Delhi Live: G20 घोषणा को अपनाने के साथ इतिहास रचा गया-पीएम मोदी
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी ने कहा कि G20 घोषणा को अपनाने के साथ इतिहास रचा गया। सर्वसम्मति और भावना से एकजुट होकर बेहतर भविष्य के लिए सहयोगात्मक रूप से कार्य करने संकल्प लेते हैं।
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के बीच द्वीपक्षीय बैठक संपन्न
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से हटकर द्विपक्षीय बैठक की।
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी ने बायोफ्यूल एलायंस की शुरुआत पर दी बधाई
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी ने बायोफ्यूल एलांयस के लांच होने पर धन्यवाद देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ स्थिरता और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हमारी खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है। मैं इस गठबंधन में शामिल होने वाले सदस्य देशों को धन्यवाद देता हूं। "
G20 Summit Delhi Live: रात्री भोज के लिए पहुंचने लगे मेहमान
G20 Summit Delhi Live: राष्ट्रपति द्वारा भारत मंडपम में आयोजित होने वाले रात्री भोज में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचने लगे हैं।
G20 Summit Delhi Live: आम सहमति बनाने में पीएम मोदी की टीम सफल-अजय बंगा
G20 Summit Delhi Live: नई दिल्ली में आयोजिक जी20 घोषणा पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम ने आम सहमति बनाने के लिए बहुत मेहनत की और उसमें वह बहुत सफल है।
G20 Summit Delhi Live: कल पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ऋषि सुनक
G20 Summit Delhi Live: खबरों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ रविवार सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच अक्षरधाम मंदिर पहुंचेंगे और सुबह 7:30 बजे मंदिर से बाहर निकलेंगे। दोनों पति-पत्नी करीब एक घंटे तक मंदिर में बिताएंगे।