कंटेनर डिपो से लीक हुई गैस , करीब 110 बच्चों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

राजधानी के तुगलकाबाद इलाके में आज (6 मई ) बड़ी दुर्घटना सामने आई। एक कंटेनर डिपो से गैस लीक होने से स्कूली बच्चों तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के मुतबिक इस हादसे में करीब 60 स्कूली बच्चों की तबियत

Update:2017-05-06 10:37 IST

नई दिल्ली: राजधानी के तुगलकाबाद इलाके में आज (6 मई ) बड़ी दुर्घटना सामने आई। एक कंटेनर डिपो से गैस लीक होने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 110 स्कूली बच्चों की तबियत खराब हो गई जिनको नजदीकी अस्पताल भेजा गया। ये हादसा इलाके के रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय के पास हुआ ।

कहते हैं अधिकारी ?

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर गैस रिसाव से संबंधित खबर मिली थी और इसके बाद संबंधित जगह पर सात दमकल गाडियां भेज दी गईं।



स्कूल की वाइस प्रिंसिपल के मुताबिक-

रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चे आंखों और गले में जलन की शिकायत करने लगे। जिसके बाद 110 बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

परिजनों ने बताया:

- बच्चों के परिजनों का कहना है कि जब वो स्कूल में पहुंचे तो वहां कई बच्चे बेहोश थे। कई बच्चे आंखों में जलन की शिकायत कर रहे थे।

- उन्होंने बताया कि बच्चों की शिकायत के बाद तुरंत पीसीआर या एंबुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

-बता दें सुबह 7.30 बजे के करीब बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद तुरंत कई पेरेंट्स स्कूल पहुंचे।

बच्चे खतरे से बाहर

- वाइस प्रिंसिपल रेणु रामपाल ने कहा कि जैसे ही बच्चों ने जलन की शिकायत की, उन्हें तुरंत स्कूल के ग्राउंड में लाया गया। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत 3 हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन, बच्चों को अभी भी इन्सपेक्शन के लिए हॉस्पिटल में रखा गया है।

Similar News